SOCIAL DOCTOR SHIV PRAKASH

happiness is the result of good health, if you want live happy, then live healthy. a blog for Healthy information and happiness.

Monday, July 6, 2020

स्वप्नदोष, कही आप भी इससे परेशान तो नहीं है

स्वप्नदोष जिसे हम अंग्रेजी की भाषा में नाईटफ़ॉल भी कहते है यह पुरषों व स्त्रियों दोनों में ही होता है।  यह सामान्यतः किशोरावस्था में अथवा यौवन के आरम्भ में शुरू होता है। यह सामान्यतः हर किसी के साथ कभी न कभी तो होता ही है परन्तु कुछ लोगो को यह अधिकांशतः होता है जो आगे चल कर एक समस्या का रूप धारण कर लेता है। जिसकी वजह से व्यक्ति को विभिन्न प्रकार की शारीरिक व मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। 

स्वप्नदोष क्या होता है?

अब प्रश्न ये उठता है कि यह स्वप्नदोष होता क्या है, वास्तव में यह एक ऐसी समस्या है जिसमे व्यक्ति को सोते समय सपने देखते हुए वीर्य स्खलन हो जाता है, जिसका पता व्यक्ति को प्रायः सोते समय नहीं पता चलता है और नींद से जागने पर जब उसे यह पता चलता है तो उसे आत्मग्लानि का सामना करना पड़ता है। 

स्वप्नदोष के दुष्प्रभाव

स्वप्नदोष के कारण व्यक्ति को अनेक प्रकार की शारीरिक व् मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिनमे से कुछ समस्याएं निम्नलिखित है:

शारीरिक समस्याएं:


  1. कमजोरी 
  2. थकान
  3. पाचन तंत्र की गड़बड़ी 
  4. मांसपेशियों में अकड़न व् जकड़न
  5. शीघ्रपतन व् अन्य यौन समस्याएं 

मानसिक समस्याएं:

  1. आत्मा ग्लानि
  2. हिन् भावना
  3. आत्म विश्वाश की कमी 
  4. ध्यान व एकाग्रता की कमी आदि
  5. दुश्चिंता
  6. अवसाद 
यदि ऐसी समस्या किसी व्यक्ति को हो तो उसको किसी यौन रोग विशेषज्ञ और मनोचिकित्स्क से परामर्श लेना चाहिए। इसके साथ साथ अश्लील गन्दी चलचित्रो आदि को देखने से बचना चाहिए, अच्छी आदतों जैसे योग, व्यायाम, खेल, संगीत, अच्छे मित्रो व् सम्बन्धियो के साथ वक्त बिताने और सदैव सकारात्मक विचारो पर ध्यान देना चाहिए।  यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे LIKE जरूर करे और अपने मित्रो को भी शेयर करे ताकि उन्हें भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। 







Sunday, January 26, 2020

HD WALL PAPERS

Saturday, March 23, 2019

Norway cruise ship evacuated after engine problems



A very famous cruise ship named The Viking Sky, was got stucked in the see because of being stoped due to engine failure in Norway. Due to that about 1300 person were in dangerus situation, but many of them were resqued and are saved now. And this was done with the great effort of helping agency with help of five helicopters and several ships.

Accoring to the agency, the ship was suffering problem of engine failure and it was came to know about at 14:00 local time (13:00 GMT). And none has been injured seriously according to local police, but some newspapers has reported five people have been taken to the hospital.

According to company website the ship has capacity for 930 guests. The area is known as the Hustadvika and is reportedly one of the most dangerous stretches of Norway's coast.

Monday, March 18, 2019

Top 5 Best Health Apps for Android Smartphones in Hindi

स्मार्टफोन के आविष्कार के बाद मानव समाज की जैसे दुनिया ही बदल गयी है और इनके बनने के बाद से तकनीक का प्रभाव संपूर्ण समाज और उसका व्यवहार ही बदल गया है। एक समय जब लोग सामान्य फ़ोन से सिर्फ बातें ही कर सकते थे वही स्मार्टफोन के आने के बाद मानो व्यक्ति के हाथों में पूरी दुनिया ही सिमट कर आ गयी है। आप अब अपने स्मार्टफोन से क्या क्या कर सकते है इसकी कल्पना भी नहीं कर सकते है क्योंकि इनकी तकनीक में दिन प्रतिदिन सुधर होता जा रहा है और इसमें हमारी सुविधाओं की सभी चीज़े आती जा रही है।  
आज के अपने लेख में हम आपको स्मार्टफोन से ही जुड़ ही कुछ ऐसी आवश्यक जानकारियाँ ले कर आये है, जो विशेष कर इनमें प्रयोग की जानी वाली एप्लीकेशन से जुड़ी है। क्या आप को पता है स्मार्टफ़ोन के माध्यम से आप अपने स्वास्थ्य को उन्नत बना सकते है, जी हाँ अब आप अपने स्वास्थ्य को और भी उन्नत बना सकते है इसके लिए बस आप को अपने स्मार्टफोन में कुछ एप्लीकेशन डालने की जरुरत होगी तो आईये जानते है उन एप्लीकेशन के बारे में।
  1. Huawei Health: ऐप का प्रयोग विशेष कर आप व्यायाम के समय कर सकते है और विशेष कर एक  एथलीट के लिए यह बहुत बढ़िया है, इसकी सहायता से आप स्पोर्ट्स से जुडी सारी महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ  और विशेषज्ञों की सलाह प्राप्त कर सकते है। यह आप के दौड़ने, तैरने, साइकिलिंग के दौरान की सभी गतिविधियों के आकड़े सुरक्षित रखता है और यह आपके ह्रदय गति का भी ध्याद रखता है। और इसे गूगल प्ले स्टोर पर 3.9 की रेटिंग भी मिली है। 
  2. Pedometer: अगला महत्त्व पूर्ण ऐप है पैडोमीटर जी हाँ, जिसकी सहायता से आप अपने दौड़ने की गति, आपके द्वारा खर्च की गयी ऊर्जा या कैलोरी और आपने कितनी दुरी तक दौड़ लगायी सभी की गड़ना करता है और उसकी जानकारी को आपको ग्राफ के माध्यम से दिखता है। अब तक इस ऐप को लगभग 465000 लोग प्रयोग कर रहे और इस समय इसकी रेटिंग 4.5 है। 
  3. Lose Weight in 30 days: जैसा कि इसके नाम से ही स्पष्ट है यह आप को मोटापे से छुटकारा दिलाने में मदद करने के लिए बनाया गया है जो आपको संतुलित आहार और मोटापे से मुक्ति पाने से संबंधित व्यायाम और आपके द्वारा खर्च की गयी ऊर्जा अथवा कैलोरी की जानकारी दिखता है। अब तक इसे 350000 से भी ज्यादा लोग प्रयोग कर रहे है। और इसे 4.8 की रेटिंग भी मिली है जिससे स्पष्ट है कि यह एक अच्छा ऐप है। 
  4. Home Workout-No Equipment:जैसा कि इसके नाम से ही स्पष्ट है कि आप इसकी मदद से अपने घर पर ही बिना किसी व्यायाम के उपकरण की सहायता से व्यायाम कर अपने स्वस्थ को उत्तम और स्वयं को फिट रख सकते है इसकी सारी जानकारी उपलब्ध है। अब तक इसके 670480 उपभोग्ता है और इसे भी 4.8 की रेटिंग मिली है। 
  5. Pill Reminder and Medication Tracker by Medisafe: यह भी आवश्यक ऐप है जिसकी मदद से रोग ग्रस्त व्यक्ति को दवा लेने, उसे याद रखने जैसे कब कौन सी दवा लेनी है, कितनी लेनी है को घड़ी के अलार्म की भाति के बारे में बताती है इसके साथ व्यक्ति के रक्त चाप, गृदय गति, वजन, शुगर की स्थिति जैसी जानकारिया सुरक्षित रहती है। इसको 4.6 की रेटिंग मिली है और इसके साथ अब तक इसके 200000 से ज्यादा उपभोग्ता है। 
तो आप सभी ने देखा कि स्मार्टफोन के माध्यम से आप अपने स्वस्थ को बनाये रखने में कैसे समर्थ रहते है। आप सभी ऐसी अन्य स्वस्थ से सम्बन्धित एप्लीकेशन की सहायता से अपने और अपने परिवार के दोस्तों के स्वास्थ उत्तम बना सकते है। आशा करते है कि आपको हमारा ये लेख आपको पसंद आया ही होगा। 
Health

Saturday, March 16, 2019

How to Assess Stress|अपने तनाव के स्तर की जाँच कैसे करे

आज कल हर कोई तनाव से ग्रस्त है किसी को पढ़ाई की, किसी को कमाई की, किसी को लुगाई की, और किसी को कुछ। ऐसे में तनाव यदि किसी के ऊपर जब हावी हो जाता है तो वो सदैव परेशान और चिंता ग्रस्त रहने लगता है जिसके कारण उसका दैनिक जीवन ही नहीं बल्कि उसका समस्त कार्य ही प्रभावित होने लगता है। और ऐसे में किसी को कैसे पता चलेगा कि उस पर तनाव हावी हो गया, यदि आप भी इसी बात को जानने की कोशिश करना चाहते है तो हम ले कर आये है, तनाव को नापने का सही तरीका जिससे आप अपने तवाव के स्तर की जाँच कर सकते है। 
तनाव की जाँच 
यदि आप अपने तनाव की जाँच करना है तो आप निम्न कथनों ध्यान से पढ़े और दिए गए विकल्पों में से एक एक विकल्प चुने। निर्देश: यदि आप ने पिछले एक महीने से ऐसा निम्न में से कुछ अनुभव किया हो तो, दिए गए विकल्प में से अपने उत्तर का चयन करे:

  • 1. आपने कितनी बार ऐसा महसूस किया कि सब कुछ आपके सब कुछ आपके नियंत्रण में था?
0. कभी नहीं
1. लगभग कभी नहीं
2. कभी कभी
3. शायद कभी
4. हमेसा 
  • 2. आपने कितनी बार अपनी समस्याओं का समाधान करते वक्त स्वयं पर आत्म विश्वाश महसूस किया?
4. हमेसा 
3. शायद कभी
2. कभी कभी
1. लगभग कभी नहीं 
0. कभी नहीं 
  • 3. आपने कितनी बार ऐसा महसूस  कि सब कुछ आपके इच्छा अनुरूप हुआ?
4. हमेसा 
3. शायद कभी
2. कभी कभी
1. लगभग कभी नहीं 
0. कभी नहीं 
  • 4. आपने कितनी बार ऐसा महसूस किया कि समस्याएं इतनी बढ़ गयी कि आप उनका समाधान नहीं कर सकते है?
0. कभी नहीं
1. लगभग कभी नहीं
2. कभी कभी
3. शायद कभी
4. हमेसा 

परिणाम की जाँच

अपने परिणाम की जाँच हेतु आप अपने द्वारा चुने हुए विकल्प के आगे लिखे 0-4 तक के अंकों को एक लिखे और उनको जोड़े, और जो परिणाम प्राप्त होता है वही आपके तनाव का स्तर है:
  • 0-4 सामान्य तनाव
  • 5-8 निम्न तनाव 
  • 9-12 माध्यम तनाव 
  • 13-16 अत्यधिक तनाव 
Health आशा करते है कि हमारे इस लेख से आपको अपने तनाव की जाँच करने में मदद मिलेगी। इससे आप अपनी और और अपने मित्रो के तनाव के स्तर की जाँच कर सकते है। इस लेख को और लोगो तक भी पहुचाये ताकि उन्हें भी इसका लाभ मिल सके। 

Five Feet Apart, A Romantic Drama Movie 2019


Every film lovers should watch a very nice romantic movie named, "Five Feet Apart". Actually it is an American romantic drama film, written by famous writers Mikki Daughtry and Tobias Iaconis and directed by Justin Baldoni. The lead role is being played by a gorgious actress Haley Lu Richardson and handsome young actor Cole Sprouse


In this film both actors are playing role of two young lovers who are affected with a chronic disease,"Cystolic fibrosis". They want to live with each other but unfortunately they have to live apart from each others.
This film was released yesterday, 15 March 2019 in United States by CBC Films. Actually the film't title Five Feet Apart was named on "Six Feet Rule" principle and guideline of Cystolic Fibrosis foundation, which states that such type of patients should kept about six feet far from a normal person to avoide risk of cross infection.

This is why this film becomes more interesting, every youth should try to watch it, who actually fallen in love. I hope you all will like this article, please stay connected with me, I will bring more new information for you.


Thursday, March 14, 2019

Accident in Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus (CST) in Mumbai, 5 died and 36 got injured

CST, Mumbai Accident, 5 died and 36 got injured today

A very sad insident has happend today in Mumbai, a very well known Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus has collaps today in evening. 5 people, including 2 womens has died and about 36 are injured in this accidents. Actually Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus (CSMT) railway station is very busy area in Mumbai and stay always crowded, where this accidents happend.

Due to very crowd, there was very rush on footover bridge, and the bridge could not bear the weight of the crowd and fallen down. Many of the people got injured during this accident, and 5 people including 2 ladies were died.

All the injured persong were taken to the nearest hospital named GT Hospital. Due to this accident the traffic system was also got affected and trafic police has to suffer managing this problems. Same type of accidents was occure 2 years back in Mumbai, in which 22 people were died in 2017.



Wednesday, March 13, 2019

Yo Yo Honey Singh's Look has Changed So Much|यो यो हनी सिंह की नया लुक, देखा क्या

नमस्कार दोस्तों, आप सभी को यो यो हनी सिंह के बारे में तो पता ही होगा, एक जाने माने पॉप सिंगर, जिसका  एक समय फ़िल्मी दुनिया में डंका था। जब हर अभिनेता चाहता था कि उसकी फिल्म में हनी सिंह का एक गाना हो, उस समय हनी के हर गाने हिट हो जाते थे और जो आज भी युवा गुनगुनाते भी है। 
परन्तु एक समय ऐसा भी आया जब यह युवा गायक नशे के लत में पड गया और एक मानसिक रोग से भी ग्रस्त हो गया और लगभग एक वर्ष से भी ज्यादा समय तक गायब भी रहा। इसका फायदा अन्य गायको को भी हुआ जिन्हे आप आज बादशाह, रफ़्तार के रूप में भी जानते है। 

बीमारी के प्रभाव में आकर अब हनी की सेहत भी बदल गयी है जहा एक समय वो एक दम फिट थे वही आज फैट है। पर ऐसा नहीं है कि शेर जंगल से कुछ देर के लिए गायब हो जाये तो जंगल से उसका दबदबा ख़त्म हो जाता है, आप सभी को बता दे कि अब ये शेर फिर वापस लौट आया है।

और अपना नया एल्बम मखना लेकर आया है जो रिलीज़ होने के बाद से ही हिट हो चूका है, आशा करते है कि आप सभी को ये लेख पसंद आया होगा। 

अन्य मजेदार जानकारियाँ 

Social Doctor Shiv Prakash

Social Doctor Shiv Prakash

Hi Friends
My name is Shiv Prakash, I am a research scholar in Department of Psychiatry, Institute of Medical Sciences, Banaras Hindu University, Varanasi, Uttar Pradesh, My research area is study about menal health of older adutls, I have master degree in Social Work with specialization of Psychiatric Social work. I have experties in research work and also in counseling

I believe that a person may have alots of qualiteis and he/she can be allrounder, but one thing is very importnet that you can't be perfect in every areas so you should have some specialization. I like writing, sketching, singing, acting, teaching, and travaling. I write poems and motivational thoughts also one of my creation is given below:

"तू वक्त से तेज़ नहीं भाग सकता है, तू वक्त की क़द्र किया कर,तू हवा नहीं है और न पानी की बहती हुई धारा है,तू आसमा से ऊंचा नहीं, तू समंदर से गहरा नहीं तू बस एक इंसान है, इस लिए बस खुद में इंसानियत ही भर"

I mean that a man should have just hamanity in himself instead of proud, over confidence, jealus, cruality and greediness. I want to become a teacher and counseller, so that I can help my society.

Friday, March 8, 2019

How to stop smoking, in Hindi


क्या आप सिगरेट पीने के आदि हो चुके है? इसे छोड़ना चाहते है? पर छोड़ नहीं पा रहे है। तो आपकी सहायता करने के लिए आज हम आप सब के लिए लेकर आये है अपना ये लेख। सिगरेट, तम्बाकू, व अन्य नशीले पदार्थो के सेवन से पुरे विश्व में अनगिनत लोग प्रतिदिन अपने अमूल्य जीवन को खो दे रहे है और न जाने कितने ही लोग कैंसर व अन्य घातक रोगों से ग्रसित हो रहे है। सिगरेट पीने की लत जब व्यक्ति को पड़ती है तब वह चाहकर भी इसके चंगुल से निकल नहीं पाटा बल्कि वह इसके जाल में दिन प्रतिदिन और भी फसता ही जाता है। यदि आपके साथ भी ऐसी ही कुछ समस्या है तो घबराये नहीं हम इसके लिए आपके पास ले कर आये महत्व पूर्ण उपाये जो आपकी मदद करने में बहुत उपयोगी सिद्द होंगे। 

सिगरेट कैसे छोड़े?
सिगरेट की लत से कैसे बचा जा सकता है इसका जवाब देने के पूर्व हम आपसे बताना चाहेंगे कि सिगरेट पीने की लत कैसे पड़ती है। असल में सिगरेट में जो नशीला पदार्थ पाया जाता है वो व्यक्ति के मस्तिष्क पर सीधा प्रभाव डालता है और शरीर के अन्य अंग भी इससे अछूते नहीं रहते है, व्यक्ति जब इसको बारम्बार लेता जाता है और फिर इसे छोड़ने की कोशिश करता है तो व्यक्ति के शरीर में अनेक प्रकार की समस्याएं शुरू हो जाती है, और व्यक्ति में फिर से इसे लेने की तलब लग जाती है जो लेने के बाद ही शांत होती है। 

सिगरेट की लत को छोड़ने के उपाय:
  • किसी भी लत को छोड़ने के लिए सबसे जरुरी चीज है स्वयं पर मज़बूत विश्वाश, इस लिए अपने आत्म विश्वाश को मजबूत बनाये। 
  • सुनियोजित और व्यवस्थित योजना बनाये और इसको छोड़ने का निश्चित लक्ष्य बनाये। 
  • खुद के विचारों पर नियंत्रण पाना सीखे, इसके योग के प्राणायाम और अनुलोम विलोम रोज़ करे। 
  • ऐसे लोग जो सिगरेट पीते है उनकी संगती से बचे। 
  • किसी अच्छे परामर्श दाता की सहायता भी ले सकते है। 
  • अदरख, निम्बू, कला नमक, काली मिर्च को एक साथ पीस कर उसे सूखा ले और जब तलब हो इसे अपने मुँह में रखे और चुभलाये। 
  • और चिकत्स्क के परामर्श अनुसार निकोटिन का भी प्रयोग कर सकते है। 
  • डीप ब्रीथिंग को सीखे और जब बेचैनी हो तो इसे करे, ताकि तलब शांत हो। 
  • स्वयं को कही न कही व्यस्त रखे विशेषकर जब तनाव में हो या अकेले में हो। 
  • जब तलब से संबंधित विचार आये तो स्वयं को जितना हो सके इन विचारों से बचा के रखे। 
  • तनाव से बचे और खाली समय में किसी अच्छे मित्र के साथ, कोई पसंदीदा कार्य करने में समय बिताये। 


Wednesday, March 6, 2019

5 Biggest mistakes done by youth-in Hindi

विश्व में सर्वाधिक युवा यदि कही रहते है तो हमारे देश भारत में रहते है। किसी भी देश की प्रगति और समृद्धि का नीव उस देश के भावी युवा ही है जिनके ऊपर उस देश का भविष्य निर्भर करता है। आधुनिकीकरण और फैशन के दौर में युवाओं में विभिन्न प्रकार के समस्याएं बढ़ रही है, जो कही न कही कुछ विशेष कारणों से बढ़ रहे है। इन कारणों में बहुदा कारक युवाओं द्वारा स्वयं ही उत्त्पन्न होते है आज के अपने इस लेख में हम उन्ही कारकों उल्लेख करेंगे जिनके प्रभाव के कारण युवाओं में अनेक प्रकार के शारीरिक और मानसिक रोग भी बढ़ रहे है। तो आईये हम जानने की कोशिश करते है कि वे क्या कारण है:

नशीले पदार्थों का सेवन: आज कल युवाओं में विशेष कर लड़कों में बहुदा देखा गया है कि वे स्टाइल और स्वयं को स्मार्ट दिखाने या बुरी संगत में पड़ कर नशीले पदार्थों की ओर आकर्षित होते है और प्रायः इसकी शुरुआत सिगरेट, पान या गुटके से होती है। आज कल इसका प्रभाव लड़कियों में भी देखने को मिलता है वो सिगरेट और शराब का सेवन कर रही है। इसका युवाओं के शारीरिक और बौद्धिक विकास पर भी पड़ता है। इसका सर्वाधिक दुष्परिणाम युवाओं के चरित्र निर्माण पर पड़ता है जो कई बार उन्हें गलत दिशा में ले जाता है। 

स्मार्टफोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक यंत्रो के प्रति अत्यधिक जुड़ाव: ज्यादातर युवा आज कल स्मार्टफोन का प्रयोग करते है, वैसे यदि इसका सदुपयोग किया जाय तो यह बहुत ही उपयोगी सिद्ध होता है परन्तु इस पर जरुरत से ज्यादा निर्भरता युवाओं के लिए काफी नुकसानदेह है। आज कल युवाओं में स्मार्टफोन एडिक्शन की समस्या बढ़ गयी है जो उनके अध्ययन में काफ़ी बाधा उत्पन्न करता है और जिसका दुष्परिणाम कई बार परीक्षा में असफलता होता है। 

जंक फूड का सेवन या असंतुलित भोजन करना: आज कल प्रायः युवा मॉल या रेस्टुरेंट में भोजन करना पसंद करते है या बाहर के खाने पर ज्यादा निर्भर रहते है, प्रतिदिन असंतुलित भोजन का दुष्परिणाम उनमें समय से पूर्व ही मधुमेह, रक्तचाप, और मोटापे जैसी समस्या होता है। 

नियमित और अनुशासित जीवन यापन का अभाव: युवाओं में एक और सबसे गंभीर समस्या है उनकी अनियमित जीवनचर्या। प्रायः दैनिक जीवन की उपयोगी क्रियाओं में अनियमितता भी उनमें शारीरिक और मानसिक रोगों की समस्या को बढ़ाती है। 

अश्लील कहानियों और वीडियो को देखना: यह आज के युवाओं में सबसे ज्यादा समस्याओं को उत्पन्न करने वाला कारण है जिसके कारण उनमें उत्तम चरित्र के निर्माण में बाधा उत्त्पन्न होती है। और ज्यादातर युवा हस्तमैथुन जैसी गतिविधियों में लिप्त रहने लगते है जो उनमें हीन भावना को बढ़ाता तो है ही इसके साथ अध्ययन में बाधा उत्पन्न करता है क्योंकि इससे उनकी ध्यान और एकाग्रता में बढ़ा आती है। और इसका सबसे गंभीर परिणाम समाज में बलात्कार जैसी समस्या का बढ़ना भी है। 



The Most Beautiful girl of Vietnam: Diemmy


नमस्कार दोस्तों, आज के अपने लेख में हम आपको वियतनाम देश की सबसे सुन्दर मॉडल के बारे में बताएँगे। आपको बता दे कि लड़कियाँ तो आपने बहुत देखीं होंगी पर ऐसी बिलकुल नहीं। ये बहुत सुन्दर है और इनकी सुंदरता के लाखों चाहने वाले है और आप भी इन्हे देख कर मोहित तो ज़रुर हो जायेंगे। चलिए ज्यादा देर न करते हुए हम आपको उनसे मिलाते है, इनका नाम है "Diemmy",  इनका जन्म 27 जनवरी 1990 वियतनाम के "Ho Chi Minh" नमक शहर में हुआ था।
ये वियतनाम की एक जानी मानी एक्ट्रेस और मॉडल है। इन्हे विभिन्न सौंदर्य प्रतियोगिताओ में पुरस्कार मिल चुका है वर्ष 2013 में इन को "The Lady of Assassin" की भी उपाधि मिल चुकी है। और अन्य फिल्म के क्षेत्र में भी  पुरस्कार भी इन्हे मिल चुके है।



सौंदर्य की बात करे तो ये बाला कि खूबसूरत है जैसा कि आप देख ही सकते है। इनका कद 5 फिट 5 इंच है और बालो का रंग भूरा और आँखे भी गहरे भूरे रंग की है।

ये बहुत अच्छी एक्ट्रेस भी है अभिनय के क्षेत्र में भी ये काफी चर्चित है। आप इनकी तस्वीर देख कर प्रश्न तो हुए ही होंगे और आप में से कई लोगो ने इनकी तस्वीर को अपने फ़ोन का वॉलपेपर भी बना लिया होगा। तो हमसे ऐसे ही जुड़े रहे हम आप तक ऐसी ही अच्छी और मनोरंजक जानकारिया लाते रहेंगे। 


Monday, March 4, 2019

What is depression? in Hindi



नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण विषय पर जानकारी ले कर आये है जिसके बारे आप सभी को अवश्य जानना चाहिए। आज कल समाज में तनाव का स्तर निरंतर बढ़ता ही जा रहा है जिसका प्रभाव लोगो के न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बल्कि उनके मानसिक स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है जिसके कारण अनेको प्रकार की शारीरिक व् मानसिक रोगों का उन्हें सामना करना पड़ता है। और तनाव का यह बढ़ता प्रभाव व्यक्ति को मानसिक रूप से दिन प्रतिदिन कमज़ोर बनता जा रहा है और इससे Anxiey disorders, Depression, Sleeping disorders जैसे मानसिक रोगों में भी वृद्धि हो रही है। यदि आप भी तनाव से हमेशा ग्रस्त रहते है तो आप भी सतर्क हो जाये इन रोगों के प्रति। 

डिप्रेशन क्या है?
डिप्रेशन को हिंदी में अवसाद भी कहते है इस रोग में व्यक्ति के मन में निरंतर उदासी बनी रहती है जिसका प्रायः कोई विशेष कारण नहीं समझ आता है। दुःख के भाव और नकारात्मक विचार व्यक्ति के मन में प्रायः बने रहते है। यह उदासी प्रायः दिन के प्रारम्भ कुछ घंटो या दिन भर बनी रह सकती है। डिप्रेशन से ग्रस्त व्यक्ति के मस्तिष्क में स्नायुतंत्र में रासायनिक असंतुलन बना रहता है जिससे उसके मन की उदासी निरंतर बढ़ती ही जाती है। 

डिप्रेशन के कुछ सामान्य लक्षण:
  1. डिप्रेशन से ग्रस्त व्यक्ति में निम्नलिखित लक्षण सामान्यतः पाए जाते है ;
  2. मन में प्रायः उदासी, दुःख, नकारत्मकता का प्रभाव रहता है। 
  3. व्यक्ति का किसी कार्य में मन नहीं लगता है, उसे कुछ भी अच्छा नहीं लगता है। 
  4. व्यक्ति स्वयं को हमेशा असहाय, असुरक्षित, अयोग्य, निराश महसूस करता है। 
  5. हीन भावना और नकारात्मक विचार उसे और कमजोर बनाते जाते है। 
  6. भूख और प्यास दिन प्रतिदिन कम होती जाती है। 
  7. नींद की कमी या नींद का न आना। 
  8. शरीर में निरंतर कमज़ोरी और वजन कम होने की समस्या होती है। 
  9. किसी कार्य में ध्यान लगाने और एकाग्रता बनाये रखने में कठिनाई। 
  10. व्यक्ति प्रायः भूलने भी लगता है। 
  11. व्यक्ति जब हीन भावना बढ़ती है तो उसके मन स्वयं को हानि पहुंचाने के विचार आने लगते है। 
  12. व्यक्ति ऐसी स्थिति में आत्म हत्या भी करने का प्रयास करता है। 
  13. अवसाद के बढ़ने पर व्यक्ति को अजीब आवाज़े सुनाई देने लगती है। 
  14. कभी कभी उसे कुछ अजीब व् डरावनी चीजें दिखती है। 

अवसाद का उपचार: ध्यान दे यदि उपरोक्त लक्षणों में से यदि चार भी किसी को दो सप्ताह तक है तो समझ लीजिये कि उसे डिप्रेशन हो गया । डिप्रेशन का उपचार मनोचिकित्सक द्वारा किया जाता है इसमें Antidepression और Antianxiety दवाये चलती है और साथ ही साथ मनोचिकित्सा और काउन्सलिंग के माध्यम से इलाज किया जाता है। 

आशा करते है कि आपके लिए हमारे द्वारा दी गयी जानकारी उपयोगी सिद्ध हुयी होगी। आप हमसे ऐसे ही जुड़े रहे हम आप तक ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारिया लाते रहेंगे। 


Most Popular

For You