SOCIAL DOCTOR SHIV PRAKASH

happiness is the result of good health, if you want live happy, then live healthy. a blog for Healthy information and happiness.

Saturday, January 6, 2018

जीम से निकलती हुयी रेहा चक्रबोर्ती की तसवीरे, आपने देख क्या

रेहा चक्रबोर्ती बॉलीवुड और तेलगू फिल्मो की एक जानी मानी एक्ट्रेस है, जिन्होंने कई फिल्मो में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है। इनकी कई चर्चित फिल्मे जैसे हाफ गर्लफ्रेंड, मेरे डैड की मारुती, सोनाली, बैंक चोर है। रेहा अपने स्वास्थ्य को लेकर हमेसा जागरूक रहती है ताकि उनकी काया और डील-डौल सुन्दर बनी रहे। अभी हल ही में उनकी कुछ तश्वीरे जीम से निकलते वक्त वायरल भी हुयी है जिसमे वो काफी खूबसूरत भी लग रही है। आज हम आपके लिए उन्ही की कुछ वायरल तस्वीरों को लेकर आये है आशा करते है कि आपको हमारा ये लेख पसंद आएगा।

आपको बता दे कि रेहा इसके पूर्व M TV की जॉकी भी रह चुकी है।  इन्होने M TV के कई शो को होस्ट किया जिससे  इनको काफी प्रसिद्धि भी मिली।

रेहा अपने सुंदरता और शरीर के डील-डौल को लेकर काफी सजग रहती है इस लिए वह प्रतिदिन जीम जाती है, और वह जीम में काफी समय भी बिताती है।

आपको बता दे कि अभी हल ही में जब वह ज़िम से एक्सरसाइज कर के बाहर निकल रही थी तभी उनकी कुछ तस्वीरें ली गयी, जिसमे वह ब्लैक ड्रेस में बहुत मनमोहक लग रही है। इनकी यह तस्वीरें वायरल भी हो रही है। 

आशा करते है कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी, आप हमसे ऐसे ही जुड़े रहे हम आप तक ऐसी ही मनोरंजक जानकारिया लाते रहेंगे। 



No comments:

Post a Comment

Most Popular

For You