SOCIAL DOCTOR SHIV PRAKASH

happiness is the result of good health, if you want live happy, then live healthy. a blog for Healthy information and happiness.

Friday, October 19, 2018

Amritsar Train Accident at Joda Fatak, 50 Died and 72 Injured

अमृतसर में रावण दहन के दौरान हुआ बड़ा हादसा, 50 की हुई मौत 

आज दिनांक 19 अक्टूबर 2018:अमृतसर में रावण दहन के दौरान हुए हादसे में लगभग 50 लोगों की मृत्यु होगयी और 72 से भी ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल होगये। अमृतसर के "जोडा फाटक" रेलवे क्रॉसिंग के पास रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसे देखने के लिए हजारो लोगो की भीड़ इक्कट्ठा हुयी थी। इसी दौरान कुछ लोग रेल की पटरी पर भी खड़े थे और कुछ उसके पास, तभी अचानक एक तेज़ रफ़्तार ट्रैन के उस ट्रैक पर से गुज़री जिसमे 50 लोगो की मृत्यु हो गयी जबकि 72 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहा मौजूद लोगो को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि वो इतनी बड़ी दुर्घटना के शिकार होंगे, वही कुछ प्रत्यक्ष दर्शी तो अभी भी इस सदमे से बाहर ही निकल नहीं पाए है।

इस दुखदायी घटना से दुखी होकर पंजाब के मुख्य मंत्री अमरिंदर सिंह जी ने कल सभी सरकारी दफ्तरों और स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। 

Nirav Modi's wife Ami Modi



आप ने कभी मोदी की बीवी को देखा है? जी यहाँ हम प्रधान मंत्री मोदी जी की बात नहीं कर रहे है बल्कि हमारे देश का लगभग 11400 करोड़ ले कर फ़रार नीरव मोदी की बात कर रहे है। नीरव मोदी की पत्नी का नाम एमी मोदी है। एमी का जन्म अमेरिका के न्यूयोर्क में हुआ था एमी को हीरे की नक़्क़ाशी  करने का बहुत ही शौक है। एमी और नीरव मोदी ने अमेरिका के दी व्हार्टन स्कूल में साथ साथ ही पढ़े है। एमी ने एम.बी.ए. की डिग्री अमेरिका में ही प्राप्त की है।




यही से वह नीरव से मिली और बाद में उन्होंने शादी कर लिया। एमी के माता पिता हिन्दू है। नीरव से शादी के बाद उनको एक पुत्र और दो पुत्रिया हुयी है।

नीरव मोदी के पंजाब नेशनल बैंक के 11400 करोड़ रु नहीं चुकाने के कारण एमी अपने बच्चो के साथ 4 जुलाई 2018 को  वापस अमेरिका चली गई। जिसके कुछ समय बाद नीरव मोदी भी देश छोड़ कर भाग गया।

आशा करते है कि आपको हमारा ये लेख आपको पसंद आया होगा आप हमसे ऐसे ही जुड़े रहे हम आप तक ऐसी ही रोचक जानकारिया लाते रहेंगे। 

Most Popular

For You