SOCIAL DOCTOR SHIV PRAKASH

happiness is the result of good health, if you want live happy, then live healthy. a blog for Healthy information and happiness.

Wednesday, March 6, 2019

5 Biggest mistakes done by youth-in Hindi

विश्व में सर्वाधिक युवा यदि कही रहते है तो हमारे देश भारत में रहते है। किसी भी देश की प्रगति और समृद्धि का नीव उस देश के भावी युवा ही है जिनके ऊपर उस देश का भविष्य निर्भर करता है। आधुनिकीकरण और फैशन के दौर में युवाओं में विभिन्न प्रकार के समस्याएं बढ़ रही है, जो कही न कही कुछ विशेष कारणों से बढ़ रहे है। इन कारणों में बहुदा कारक युवाओं द्वारा स्वयं ही उत्त्पन्न होते है आज के अपने इस लेख में हम उन्ही कारकों उल्लेख करेंगे जिनके प्रभाव के कारण युवाओं में अनेक प्रकार के शारीरिक और मानसिक रोग भी बढ़ रहे है। तो आईये हम जानने की कोशिश करते है कि वे क्या कारण है:

नशीले पदार्थों का सेवन: आज कल युवाओं में विशेष कर लड़कों में बहुदा देखा गया है कि वे स्टाइल और स्वयं को स्मार्ट दिखाने या बुरी संगत में पड़ कर नशीले पदार्थों की ओर आकर्षित होते है और प्रायः इसकी शुरुआत सिगरेट, पान या गुटके से होती है। आज कल इसका प्रभाव लड़कियों में भी देखने को मिलता है वो सिगरेट और शराब का सेवन कर रही है। इसका युवाओं के शारीरिक और बौद्धिक विकास पर भी पड़ता है। इसका सर्वाधिक दुष्परिणाम युवाओं के चरित्र निर्माण पर पड़ता है जो कई बार उन्हें गलत दिशा में ले जाता है। 

स्मार्टफोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक यंत्रो के प्रति अत्यधिक जुड़ाव: ज्यादातर युवा आज कल स्मार्टफोन का प्रयोग करते है, वैसे यदि इसका सदुपयोग किया जाय तो यह बहुत ही उपयोगी सिद्ध होता है परन्तु इस पर जरुरत से ज्यादा निर्भरता युवाओं के लिए काफी नुकसानदेह है। आज कल युवाओं में स्मार्टफोन एडिक्शन की समस्या बढ़ गयी है जो उनके अध्ययन में काफ़ी बाधा उत्पन्न करता है और जिसका दुष्परिणाम कई बार परीक्षा में असफलता होता है। 

जंक फूड का सेवन या असंतुलित भोजन करना: आज कल प्रायः युवा मॉल या रेस्टुरेंट में भोजन करना पसंद करते है या बाहर के खाने पर ज्यादा निर्भर रहते है, प्रतिदिन असंतुलित भोजन का दुष्परिणाम उनमें समय से पूर्व ही मधुमेह, रक्तचाप, और मोटापे जैसी समस्या होता है। 

नियमित और अनुशासित जीवन यापन का अभाव: युवाओं में एक और सबसे गंभीर समस्या है उनकी अनियमित जीवनचर्या। प्रायः दैनिक जीवन की उपयोगी क्रियाओं में अनियमितता भी उनमें शारीरिक और मानसिक रोगों की समस्या को बढ़ाती है। 

अश्लील कहानियों और वीडियो को देखना: यह आज के युवाओं में सबसे ज्यादा समस्याओं को उत्पन्न करने वाला कारण है जिसके कारण उनमें उत्तम चरित्र के निर्माण में बाधा उत्त्पन्न होती है। और ज्यादातर युवा हस्तमैथुन जैसी गतिविधियों में लिप्त रहने लगते है जो उनमें हीन भावना को बढ़ाता तो है ही इसके साथ अध्ययन में बाधा उत्पन्न करता है क्योंकि इससे उनकी ध्यान और एकाग्रता में बढ़ा आती है। और इसका सबसे गंभीर परिणाम समाज में बलात्कार जैसी समस्या का बढ़ना भी है। 



1 comment:

  1. MGM Resorts International Launches New Atlantic City Casino
    MGM Resorts 경상남도 출장안마 International's new Atlantic City casino resort, The Water Club and adjacent 제주도 출장샵 The 남양주 출장마사지 Water Club are open today, May 군산 출장안마 21 동두천 출장안마 and May 22.

    ReplyDelete

Most Popular

For You