नमस्कार दोस्तों आज के अपने लेख में हम आप सभी के लिए एक मनोरंजक जानकारी लेकर आये है विशेष कर के आप सभी जो Hollywood की एक्शन फिल्म के दीवाने है। आप को बता दे कि इस वर्ष अप्रैल महीने में Hollywood की चर्चित फिल्म Hellboy:Reboot का अगला भाग आने वाला है। यदि आप इस फिल्म के बारे में नहीं जानते है तो आपको बता दे कि यह एक्शन और रोमांच से भरी हुई फिल्म है जिसमे प्रमुख पात्र एक ऐसा शक्श है जिसे Hellboy नाम से जाना जाता है जो नरक पुत्र है। द्वितीय विश्व युद्ध के समय जर्मनी के तत्कालीन तानाशाह हिटलर के द्वारा युद्ध जितने के जादू टोने और काले जादू का प्रयोग किया जाता है जिसके द्वारा दूसरी दुनियाँ जिसे हम पाताल या नर्क के रूप में भी जानते है का द्वार खुल जाता है वहाँ से अनेक बुरी शक्तियों बाहर आती है जिसमे से एक छोटा बालक भी निकलता है जो कि Hellboy ही होता है।
इस फिल्म के अब तक दो भाग पहले भी आ चुके है पहला Hellboy और दूसरा Hellboy:The Golden Army है।बात करे इस फिल्म के अन्य पत्रों की तो वो भी किसी से कम नहीं है उनके पास भी कुछ विशेष शक्तियॉ है जो इस फिल्म को और भी रोचक बना देते है। इनमे पहली है Nimue जिसे मौत की रानी भी कहा जाता है जो अपने हाथो से आग फैला सकती है दूसरा है Abe Sapien जो किसी वस्तु को छू कर उसके भूत और भविष्य को जान सकता है। इसमें अन्य कुछ रोचक पात्र भी हो जो आपको फिल्म देखने पर मिलेंगे।
अब बात करे इसके रिलीज़ के दिन तो यह 12 अप्रैल 2019 के दिन सिनेमा घरों में रिलीज़ होगी, और अनुमान है कि बॉक्स-ऑफिस पर अपने झंडे गाड़ेगी। तो आप भी इस फिल्म को देखने को तैयार हो जाईये। आशा करते है कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी।
No comments:
Post a Comment