SOCIAL DOCTOR SHIV PRAKASH

happiness is the result of good health, if you want live happy, then live healthy. a blog for Healthy information and happiness.

Thursday, March 15, 2018

लम्बे घने बालो के लिए, इस जादुई उपाय को जरूर अपनाये

स्वस्थ शरीर और सौंदर्य की चाहत तो सभी में पायी जाती है फिर चाहे वो स्त्री हो या या पुरुष। किसी भी व्यक्ति के सौंदर्य में उसके बालों की भूमिका अहम् होती है। आज कल लोगो को बालो के सम्बन्ध में अनेको समस्याएं होती है उनमे से सबसे बड़ी समस्या है बालो का झड़ना, कमजोर व दो मुहे हो जाना और समय से न बढ़ना आदि। यदि आप भी इनमे से किसी एक समस्या से ग्रसित है तो हम आपके लिए आज ले कर आये है पांच प्रमुख घरेलु उपाय जो आपके बालो को स्वस्थ और लम्बे-घने बनाने में मददगार सिद्ध होंगे। तो आईये शुरू करते है;


  • अंडा, शहद और जैतून के तेल का मिश्रण: अंडे में प्रकृतिक प्रकृतिक तौर पर प्रोटीन, आयरन, सल्फर और आयोडीन , सेलेनियम, फास्फोरस, जिंक, आदि पाया जाता है। आप अंडे की सफ़ेदी, शहद और जैतून का तेल मिलकार पेस्ट बना ले और इसे अपने बालो पर लगा कर लगभग एक घंटे तक छोड़ दे और फिर इसे धो ले इससे आप के बालो उचित पोषण प्राप्त होंगा और बाल कोमल होंगे। 


  • आवला और रीठा:  आंवले में कैरोटिनायड नामक पदार्थ पाया जाता है जो बालो के विकाश और तेजी से बढ़ने में मदद करता है। आप आंवले और रीठा के पाउडर का पेस्ट बनाये और इसे लगभग 30 मिनट तक अपने बालो पर लगाए। इसके साथ ही सप्ताह में एक बार अावले का जूस बना कर अपने बालो पर लगाये अधिक लाभ मिलेगा। 


  • मसाज: मसाज बालो को स्वस्थ रखने में मदद करते है इससे सिर की त्वचा में रक्त प्रवाह का संतुलन बनता है और फलस्वरूप  बालो को उचित पोषण भी मिलता है। आप रोज रात्रि में सरसो के तेल से मालिस करे इससे आपके बालो को बढ़ने में भी काफी मदद मिलेगी। 

  • एलोवेरा और शहद: एलोवेरा में विटामिन, सेलेनियम जैसे अन्य कई पोषक तत्त्व पाए जाते है जो आपके सिर की त्वचा को स्वस्थ बनाये रखते और जिससे रुसी भी नहीं होती है। अतः आप अपने बालो में सप्ताह में एक बार एलोवेरा और शहद को सामान मात्रा में मिलाकर पेस्ट बनाये और लगाए जिससे आपके बाल स्वस्थ रहेंगे। 


  • मेहंदी और दही: बालो को स्वस्थ घने और कोमल बनाने में मेहंदी और दही का भी बड़ा योगदान होता है आप मेहंदी पाउडर में एक कप दही मिलाकर पेस्ट बनाये और इसे सप्ताह में एक बार अपने बालो पर लगाए और फिर 30 मिनट बाद धोले। 


आशा करते है कि हमारे द्वारा बताये गए उपाय आपके बालो को स्वस्थ, सुन्दर, कोमल, और लम्बे-घने बनाने में मददगार सिद्ध होंगे। आप हमसे ऐसे ही जुड़े रहे हम आप तक ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारिया लाते रहेंगे। कृपया आप हमें Follow जरूर करे। 



No comments:

Post a Comment

Most Popular

For You