अपने उपभोकताओ को ज्यादा ज्यादा लाभ पहुंचाने और उन्हें अपने साथ जोड़े रखने के लिए आज कल टेलिकॉम कम्पनिया एक से बढ़कर एक डाटा प्लान लांच कर रही है। इसी प्रयास में भारती एयरटेल ने रिलायंस जियो को कड़ी टक्कर कड़ी टक्कर देने के लिए मात्र 199 रु में एक प्लान लॉच किया है जिसकी वैद्धता 28 दिन है।
एयरटेल के इस प्लान में उपभोक्ता को लोकल और एसटीडी असीमित कॉलिंग सुविधा के साथ प्रतिदिन 1 जी.बी. 3ज़ी या 4ज़ी डाटा मिलेगा। इसके साथ साथ लोकल व नेशनल एसएमएस भी निशुल्क भेज सकेंगे।उपभोक्ता को 28 जी.बी. डाटा 28 दिनों तक मिलेगा।
ध्यान देने की बात यहाँ ये है कि यह प्लान कुछ चुनिंदा शहरों व राज्यों को ही मिलेगा जिनमे चेन्नई, दिल्ली एनसीआर , मुंबई और कर्नाटक शामिल हैं। इसे शुरू करने के लिए उपभोक्ता को माइ एयरटेल ऐप का इस्तेमाल करना होगा या अगर आप चाहें तो कंपनी की वेबसाइट से भी रिचार्ज कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment