व्यक्ति के शरीर के रक्त प्रवाह में किसी भी तरह की यदि कोई बाधा उत्तपन्न हो जाती है तो वह उसके शरीर को भारी नुकसान पहुंचा सकती है। इससे व्यक्ति की जान भी जाने की हो सकती है। विशेषतः ऐसी स्थिति में जब मस्तिष्क में रक्त की आपूर्ति बाधित हो जाये। इसे चिकित्सा विज्ञानं की भाषा में ब्रेन स्ट्रोक भी कहते हैं। ब्रेन स्ट्रोक किसी बाधा के कारण इश्चेमिया (रक्त संचार में कमी) या फिर हेमरेज (रक्तस्त्राव) के कारण होता है।
सामान्यतः लोग इसके विषय में ज्यादा नहीं जानते है, जैसे इससे व्यक्ति पर क्या प्रभाव पड़ता हैं, इसके होने पर तुरन्त क्या करना चाहिए, क्या इसका इलाज संभव है आदि। वैसे एक सामान्य मनुष्य के सामने सबसे आवश्यक प्रश्न तो यही होता है कि ब्रेन स्ट्रोक के सामान्य लक्षण क्या हैं? आपको बता दे कि तनाव, मधुमेह, धूम्रपान, मोटापा, उच्च कोलेस्ट्रॉल स्तर और हृदय रोग आदि ब्रेन स्ट्रोक के लिए जिम्मेदार प्रमुख कारण हो सकते हैं। अगर आप भी इस तरह की गंभीर खतरों से पीडि़त हैं तो आपको अधिक सावधान रहने की जरुरत होती है।
ब्रेन स्ट्रोक के प्रमुख लक्षण
- स्ट्रोक से ग्रस्त रोगी को यदि एक या दोनों बांहों में सुन्न होने या कमजोरी जैसा महसूस हो तो उसे तुरंत ही डॉक्टर को दिखाना चाहिए। ध्यान दे सुन्न होने की इस स्थिति में रोगी अपना हाथ उपर नहीं उठा पाता है।
- यदि रोगी का चेहरा एक तरफ से लटक जाए अथवा फिर उसका चेहरा सुन्न हो जाए तो इसका अर्थ है कि बहुत गंभीर है। ऐसी स्थिति में आप रोगी हंसने के लिए कहें, यदि वह ऐसा करने में असमर्थ है तो उसे तुरन्त ही अस्पताल लेकर जाएं।
- इस दौरान यदि रोगी को बोलने में समस्या महसूस होती है, और साधारण से सवाल का वह जवाब देने में वह असमर्थ हो तो उसे डॉक्टर के पास के जाये।
- यदि रोगी अपने शरीर को सन्तुलित करने में सक्षम न हो, और सीधे खड़ा नहीं हो पाता है या फिर उसे चलने में परेशानी आदि हो तो यह ब्रेन स्ट्रोक के लक्षण हैं।
- अकारण ही व्यक्ति के सिर में भयंकर दर्द हो तो यह सामान्यत: मस्तिष्क में आंतरिक रक्तस्त्राव होने के कारण यह स्ट्रोक का संकेत हो सकता है। और यदि रोगी में सामान्य अवस्था में थोड़े थोड़े समय पर याद्दाश्त भी चली जाती है तो समझे की उसे यह रोग होने वाला है।
- कई बार आंखों के सामने अंधेरा छा जाना और चक्कर आना भी ब्रेन स्ट्रोक की वजह हो सकती है।
ध्यान दे आपको इस रोग के कोई भी लक्षण यदि किसी व्यक्ति में दिखाई दे तो उसे अनदेखा न करे बल्कि सावधानी बरते और उसे उचित समय पर चिकित्सक के पास लेकर जाए क्योकि कई बार ऐसी लापरवाही करने पर रोगी की तत्काल ही मृत्यु हो जाती है। अतः आप इसे लेकर सदैव सतर्क रहे, आशा करते है कि हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी आपके लिए लाभप्रद सिद्ध होगी। अतः आपसे निवेदन है कि हमसे जुड़े और अन्य लोगो को भी सलाह दे हम आपके लिए ऐसी ही आवश्यक जानकारिया रहेंगे।
No comments:
Post a Comment