SOCIAL DOCTOR SHIV PRAKASH

happiness is the result of good health, if you want live happy, then live healthy. a blog for Healthy information and happiness.

Saturday, February 24, 2018

बस 7 दिन में अपने होठो का कालापन दूर करे, पहले आजमाये फिर विश्वाश करे


आज कल सौंदर्य को बनाये रख पाना कितना कठिन हो चूका है, व्यक्ति जितना भी प्रयास बरतता है परन्तु इसमें थोड़ी न थोड़ी खामी अवश्य रह जाती है कई बार तो व्यक्ति की लापरवाही से न केवल उसका स्वास्थ्य ख़राब होता है बल्कि उसकी सुंदरता भी प्रभावित होने लगती है, आज कल ख़राब जीवन शैली का प्रभाव हमारे स्वास्थ्य और सुंदरता दोनों पर पड़ता है ऐसी स्थिति में आप का हस्ता मुस्कुराता चेहरा भी लोगो का आकर्षण नहीं पा पाता है आपकी मुस्कान आपके होठो की सुंदरता पर निर्भर करती है आज कल ज्यादातर लोग होठो के काले होने से परेशान है यदि आप भी उनमे से एक है तो ये लेख आपके लिए आवश्यक सिद्ध होगा। 

होठो को काला पड़ने से बचने के लिए क्या करे:

  • सिगरेट का सेवन करना छोड़े। 
  • अत्यधिक कोफ़ी और चाय का सेवन करने से बचे। 
  • पर्याप्त मात्रा में जल का ग्रहण प्रतिदिन करे। 
  • धुप में ज्यादा न रहे। 
  • तम्बाकू या पान का सेवन करने से बचे। 

काले होठो को गुलाबी कैसे बनाये?

  • आप निम्न में से जो भी घर उपलब्ध हो उसको अपनाये:
  • नीबू, शहद, ग्लिसीरीन का पेस्ट बना कर उसको रात में सोने से पूर्व होतो पर प्रतिदिन लगाये। 
  • होठो को गुलाबी और कोमल बनाने के लिए जैतून के तेल से प्रतिदिन मसाज करे। 
  • प्रतिदिन चुकंदर का पेस्ट बना कर होठो पर लगाए विशेष तौर पर रात्रि में। 
  • अनार के रस और गाजर के रस को मिलाकर प्रतिदिन लगाए उचित लाभ मिलेगा। 
  • शहद और बादाम के तेल को समान मात्रा में मिलकर पेस्ट बनाये और प्रतिदिन लगाए आपके होठ कोमल, गुलाबी और चमकदार दिखने लगेंगे। 

नोट: उपरोक्त बतायी गयी विधियों में से कुछ का पालन एक सप्ताह तक करे निश्चित लाभ प्राप्त होगा। 

आशा करते है कि आपको हमारा ये लेख पसंद आया होगा। आप हमसे जुड़े रहे हम आप तक ऐसी ही जरुरी सूचनाएं लाते रहेंगे। आप सब हमें फॉलो जरूर करे ताकि हमारे फोल्लोवेर की संख्या 10000  तक पहुंच सके। 

No comments:

Post a Comment

Most Popular

For You