नमस्कार मित्रों आज हम अपने लेख में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रम्प के बारे में बताएँगे। जी हाँ अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की दो बेटियां इवांका और टिफ़नी है जिनमे इवांका बहुत ही खूबसूरत है। इवांका जन्म अक्टूबर 30 1981 को हुआ था ये ज्यादा प्रचलित इवांका नाम से ही है ये बहुत प्रतिभाशाली भी है ये एक अच्छी व्यावसायिक, फैशन डिज़ाइनर, टीवी की अभिनेत्री और एक चर्चित राजनेता भी है।
इवांका ने जॉर्ज टाउन यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेंन्सिल्वेनिआ से बीएससी की डिग्री प्राप्त की है। ये मॉडलिंग की दुनिया में भी काफी चर्चित रही है। इसके साथ अमेरिका के कई प्रसिद्द टीवी सीरियल में भी इन्होने काम किया है और तो और ये अच्छी लेखिका के रूप में भी जाती है। इनकी प्रसिद्ध पुस्तकों में से एक, "The Trump Card:Playing to win in work and life" है।
वैसे तो इनकी खूबसूरती को देख कर तो भी समझ ही चुके होंगे की हम आप को क्यों इनके बारे में बता रहे है, इनकी खूबसूरती के बहुत से लोग चाहने वाले है पर हम आपको बता दे कि इनकी शादी हो चुकी है और इनके तीन बच्चे भी हो चुके है। आप ऐसा नहीं है कि शादी और बच्चो के होने के बाद इनकी खूबसूरती में किसी भी प्रकार से कोई कमी आयी हो।
- इवांका की एक सुन्दर तस्वीर जिसमे इनकी अदा को देखकर कोई भी मोहित हो जाये।
आशा करते है कि आप को हमारा ये लेख पसंद आया होगा। आप हमसे ऐसे ही जुड़े रहे ताकि हम आप तक ऐसी ही मज़ेदार जानकारिया लाते रहे।
No comments:
Post a Comment