एक आवश्यक सूचना आप सभी ध्यान दे यदि आपके पास भी SBI Bank ATM Card है तो ध्यान दे आप के फ़ोन पर कभी भी कोई बैंक कस्टमर के नाम से कॉल आये और आपसे आपके कार्ड की वैधता समाप्त होने के विषय में कहे और आप से आपके कार्ड के बारे में कुछ भी पूछे तो बिलकुल भी न बताये और बैंक कभी भी इस तरह आप को कॉल कर आप से कोई जानकारी नहीं लेता है। आये दिन ऐसी कई घटनाये हो रही है जिसमे लोगो के कार्ड की जानकारी पूछ कर धोखाधड़ी करने वाले बैंक से पूरा पैसा ही साफ कर दे रहे है।
अभी हाल ही में एक ऐसी ही कॉल बिहार के संदीप सिंह नाम के एक सज्जन को भी आया जिसमे कॉल करने वाले ने खुद को SBI Bank का कर्मचारी बताया और उनसे उनके बैंक ATM Card के विषय में जानकारी लेने लगा, जिससे उनको उस पर शक हुआ और उन्होंने इस पर सतर्कता बरतते हुए कॉल करने वाले को डाटा तो कॉल करने वाला दर गया और इस प्रकार उनके साथ कोई अनहोनी नहीं हो सकी।
यदि आप के भी पास ऐसी ही किसी प्रकार का कॉल आता है तो आप अपनी कोई भी जानकर न दे विशेष कर के इन दो बातो का का ध्यान दे:
- ATM कार्ड पर आगे लिखे 16 अंको का कोड
- ATM पर पीछे लिखे 3 अंको के CVV कोड
उपरोक्त दोनों को कभी किसी को न बताये और अपने बैंक अकाउंट को अपने फ़ोन नंबर से लिंक करा कर रखे ताकि किसी भी प्रकार से आपके साथ कोई धोखाधड़ी हो सके।
आप इस सूचना को अपने दोस्तों और रिस्तेदारो को फेसबुक ओर व्हाट्सअप के माध्यम से शेयर जरूर करे ताकि किसी के साथ कोई धोखादड़ी हो सके। हमसे जुड़े रहे ताकि हम आप तक ऐसी ही जानकारी लाते रहे।
No comments:
Post a Comment