SOCIAL DOCTOR SHIV PRAKASH

happiness is the result of good health, if you want live happy, then live healthy. a blog for Healthy information and happiness.

Saturday, August 4, 2018

Toll Free Number of National Scheduled Tribe Commission

अनुसूचित जनजाति के लोग ध्यान दे, एक आवश्यक सूचना 

भारत देश में बढ़ती आबादी के साथ अपराध की समस्याये भी बढ़ती जा रही है इन्ही अपराधों में से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगो के साथ हुए अत्याचार और अन्याय भी है। अपने कल के अध्याय में हमने आपको अनुसूचित जाति के लोगो के साथ हो रहे अन्याय पर रोक लगाने के उद्देश्य से जारी किये गए "राष्ट्रीय अनुसूचित जाति कमिसन" द्वारा प्रदान की गयी सहायताओ के विषय में बताया था आज के अपने इस अध्याय में हम आपको अनुसूचित जनजाति के लोगो के लिए "राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति कमिसन" प्रदान की जाने वाली सहायता के बारे में बताएँगे। 

ध्यान दे यदि आप अनुसूचित जनजाति के है और आप चाहे देश के किसी भी कोने में ही क्यों न हो यदि आपके साथ कोई किसी भी प्रकार से अन्याय करता है और पुलिस इस सम्बन्ध में आपकी कोई सहायता नहीं कर रही हो तो ऐसी स्थिति में आप को घबराने की आवश्यकता नहीं है बल्कि आप धैर्य से काम लेते हुए इस "Toll Free Number 1800-11-7777"  पर कॉल कर सकते है और अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है और फिर आपकी समस्या का समाधान शीघ्र अतिशीघ्र किया जायेगा। आपको बता दे कि पुरे भारत देश में आये दिन अनुसूचित जनजाति के लोगो के साथ अन्याय की घटनाये होती है और ऐसी ही घटनाओ की शिकायत राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति कमिसन"  में रोजाना लगभग 250 दर्ज किये जाते है और इनमे से लगभग 200 लोगो की समस्याओ का समाधान भी रोजाना किया जाता है। 

आशा करते है कि आपको हमारे द्वारा दी सूचना से लाभ मिलेगा और समाज अनुसूचित जनजाति के लोगो के साथ हो रहे अन्याय में भी कमी आएगी। आपसे निवेदन है कि हमें Follow जरूर करे ताकि हम तक ऐसी ही आवश्यक जानकारिया लाते रहे। 

No comments:

Post a Comment

Most Popular

For You