SOCIAL DOCTOR SHIV PRAKASH

happiness is the result of good health, if you want live happy, then live healthy. a blog for Healthy information and happiness.

Tuesday, November 7, 2017

प्रसिद्ध फ़िल्मी हस्तियाँ और मानसिक रोग




प्रसिद्ध फ़िल्मी हस्तियाँ और मानसिक रोग 
दुनिया में कुछ सार्वभौमिक सत्य है, बीमारियां भी उनमें से एक सच्चाई हैं। ऐसी कोई भी नहीं है जो कभी बीमारियों से पीड़ित नहीं हुई है। आज ज्यादातर लोग अपने मानसिक स्वास्थ्य के बारे में अवगत नहीं हैं और वे मानसिक बीमारियों के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं। कुछ अध्ययनों से पता चला है कि ज्यादातर अशिक्षित लोगों में मानसिक रोगों के बारे में अज्ञानता का अनुपात बहुत अधिक है। परन्तु इसका अर्थ यह नहीं है कि केवल अशिक्षित लोगों को मानसिक बीमारी के बारे में जानकारी नहीं है, लेकिन समाज में कई शिक्षित लोग मानसिक बीमारियों के बारे में नहीं जानते हैं।  आप यह जानकर आश्चर्यचकित होंगे कि कुछ बॉलिवुड सितारे  हैं जो मानसिक बीमारी से प्रभावित हैं। तो आईये हम ये जानने की कोशिश करते है की आखिर कौन है वो फ़िल्मी हस्तिया जो मानसिक रोगो से कभी ग्रस्त थी या है। 

  • दीपिका पादुकोने 

आज दीपिका पादुकोने को कौन नहीं जानता है जिन्होंने कई चर्चित फिल्मों जैसे रामलीला, चेन्नई एक्सप्रेस, बाजीराओ मस्तानी, ओम शांती ओम जैसी अनगिनत फिल्मों में काम किया है, इन्होने हॉलीवुड की चर्चित फिल्म ट्रिपल एक्स  में भी काम किया है। बेस्ट एक्ट्रेस के कितने ही अवॉर्ड भी इनको प्राप्त है परन्तु इतनी सफलताओं के बावजूद काम के प्रेशर के कारण इन्हे अवसाद (डिप्रेशन) नामक मानसिक रोग का सामना भी करना पड़ा है। जिसके बारे में वो अपने एक इंटरव्यू में भी बता चुकी है। अब वह पूर्णतः स्वस्थ है और अपने प्रोफेशन में अच्छा प्रदर्शन भी कर रही है।

  • शाहरुख़ खान 

बॉलीवुड के बादशाह किंग खान शाहरुख़  भी एक समय  अवसाद (डिप्रेशन) से ग्रसित रहे है। २०१० में अपने कंधे की सर्जरी के बाद वह कुछ समय तक अवसाद से परेशान हो गए थे। जिसका जिक्र उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में भी किया है।



  • अनुष्का शर्मा

किंग खान के ही साथ की एक एक्ट्रेस है अनुष्का शर्मा भी है जिन्होंने भी कभी  डिप्रेशन का सामना किया है।  ट्विटर पर उन्होंने बताया है कि वो दुश्चिंता व डिप्रेशन ग्रस्त  जिसका इलाज करा रही है। उन्होंने ये ये भी बताया कि मानसिक रोगो के बारे में बात करना कोई शर्म की बात नहीं है इसके बारे में बात करने से कैसा शर्म। वो भी चाहती है कि लोग मनोरोगों के विषय में जाने और समय रहते इलाज कराये।


  • वरुण धवन 

प्रशिद्ध फिल्म डायरेक्टर डेविड धवन के सुपुत्र और एक अच्छे एक्टर वरुण धवन ने भी यह स्वीकारा है की वो जब अपनी फिल्म बदलापुर की शूटिंग कर रहे थे तब वह भी डिप्रेशन के शिकार हो गए थे जिससे उबरने में उन्हें काफी समय लग गया था।

  • रणदीप हुड्डा

सरबजीत फिल्म में प्रमुख कलाकार रहे रणदीप हुड्डा को तो आप जानते ही होंगे उन्होंने इस फिल्म के लिए मात्र २८ दिनों में ही अपना लगभग १८ किलो ग्राम तक वजन कम कर दिया था। इस फिल्म के बाद जब वो फिल्म हाईवे की शूटिंग ख़तम कर चुके थे तब वो भी डिप्रेशन से  शिकार हो गए थे।

  • यो यो हनी सिंह

प्रसिद्द गायक यो यो हनी सिंह भी मानसिक रोगो से अछूते नहीं रह पाए वो भी कितने समय से दिखाई और सुनाई नहीं पड़ रहे है जिसका कारण  भी एक मनोरोग ही है। वो द्विध्रुवी मनोरोग  (बाइपोलर डिसऑर्डर) से ग्रसित है जैसा की उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया है।

  • मनीषा कोइराला 

1942 एक प्रेम कथा ,दिल से , बॉम्बे , और मन जैसी फिल्मों की प्रमुख अदाकारा मनीषा कोइराला तो आपको याद होंगी ही। इनको न केवल कैंसर जैसा गंभीर रोग हो गया है बल्कि ये अवसाद (डिप्रेशन) से भी पीड़ित है। क्योकि कई गंभीर शारीरिक रोगों के साथ भी डिप्रेशन हो सकता है।

ऐसे ही कई और फ़िल्मी हस्तियाँ जो मानसिक रोगो से ग्रस्त रह चुकी है। आपको ये जानकारी देने का हमारा ये उद्देश्य है कि आप भी मानसिक स्वस्थ्य व मानसिक रोगों के विषय में सजग रहे ताकि आप सदैव स्वस्थ रहे।  कहते है न कि जब मन और तन स्वस्थ रहता तो मनुष्य अपने कार्यो को भली भाति करता है और फिर सफल होता है.  अतः एक सफल जीवन के लिए हमारा स्वस्थ रहना बहुत ही आवश्यक है। तो आप भी स्वयं मानसिक स्वस्थ व मानसिक रोगों के प्रति सजग रहे और अपनो को भी स्वस्थ रखे।


यदि आप मानसिक रोगो के विषय और जानना चाहते है तब निचे दिए लिंक पर क्लिक करे और हमसे जुड़े।




No comments:

Post a Comment

Most Popular

For You