आज की युवा पीढ़ी हाईटेक बन गयी है। टेक्नोलॉजी का युग आ रहा है अब हर दिन नयी नयी खूबियों से लैश टेक गैजेट बाजार में आ रहे है उन्ही में से एक है स्मार्टफोन। स्मार्ट के बनने के बाद से ही युवाओ में इसे लेकर क्रेज बढ़ गया है। हर युवा चाहता है की उसके पास बेहतर से भी बेहतर स्मार्ट फ़ोन हो जिसमे अनगिनत खुबिया विधमान हो। आपकी भी कुछ ऐसी ही ख्वाहिश होगी तो हम आपके लिए लाये है कुछ ऐसे ही स्मार्टफोन जानकारी जो आपके इस क्रेज़ को बढ़ा देगी और हमें बिलकुल यकीन है कि आपको हमारी पेशकश जरूर पसंद आएगी। तो ज्यादा देर न करते हुए हम आपको सीधे उनसे सरोकार कराते है;
यह भी एक जानीमानी कपमनय रेडमी का स्मार्ट फ़ोन है जिसकी खुबिया लाजवाब है। इसमें आपको 13 मेगा पिक्सल रियर एंड 5 मेगा पिक्सल फ्रंट कैमरा, 4 जी.बी. रैम और 64 जी.बी. रोम, 5 इंच का एच.डी. डिस्प्ले, 1.4 गीगा हर्ट्ज़ का प्रोसेसर, 4100 एम.ए.एच. की बैटरी लगी है। सबसे अछि बात इसमें ये है कि 3 सिम स्लॉट लगे है जिसमे से २ में 4जी. सिम सपोर्ट करता है। और इसकी कीमत जान कर आप थोडा हैरान भी होंगे यह आपको इतनी सारी खूबियों के साथ मात्रा 10,999 रु में ऑनलाइन बाजार में मिल जाता है।
लेनेवो के इस स्मार्टफ़ोन में भी वो सभी खुबिया जो आपको पसंद है। इसमें आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820, 4 कस्टम क्रियो कोर, 2.15 गीगा का प्रोसेसर, 14 एनएम फिनफेट प्रोसेस, 4 जीबी डीडीआर 4 रैम, 64 जीबी रोम, 13 मेगा पिक्सल रियर और 8 मेगा पिक्सल फ्रंट कैमरा, ड्यूल 4 जी सिम सपोर्ट के साथ 3500 एम.ऐ.एच. की बैटरी मिलती है। यह भी एक जबरदस्त फ़ोन है जिसे आप ऑनलाइन मात्र 10,299 रु में खरीद सकते है।
लेनोवो के 8 नोट (वेनोम ब्लैक, 4 जीबी)
लेनोवो के 8 नोट (वेनोम ब्लैक, 4 जीबी)
लेनेवो के ही इस स्मार्ट फ़ोन में बेहतर खुबिया आपको मिल जाएँगी। इसमें आपको मिलता है 13 व 5 मेगापिक्सल का ड्यूल बैक कैमरा और 13 मेगा पिक्सल का ही फ्रंट कैमरा, जिससे आप बेहतरीन पिक्चर ले सकते है। इसके साथ ही एंड्रॉइड वि.7.1.1 नूहैट ऑपरेटिंग सिस्टम 2.3 गीगा हर्ट्ज़ हेलेओ एक्स 23 10-कोर प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी जिसे आप 128 जीबी तक का एक्सटर्नल मेमोरी लगा कर बढ़ा सकते है। साथ ही साथ इसमें है 15 डब्ल्यू टर्बो चार्जिंग बैटरी, और डुअल 4जी सिम सपोर्ट की सुवधा तो बताइए है न यह एक बेहत्रारिन स्मार्टफोन। इसे आप ऑनलाइन मात्रा 12,999 रु में खरीद सकते है।
इसमें वो हर खूबी मौजूद है जो आज के एक युवा को पसंद है जैसा की नाम से ही दिख रहा है की यह मोटोरोला कंपनी का स्मार्टफोन है जो अपने आप में एक जानीमानी कंपनी है। इसमें आपको फ्रंट और रियर दोनों तरफ 13 मेगा पिक्सल का कैमरा मिलेगा बेहतरीन फोटोग्राफ के सकते है। इसके साथ इसमें 4 जी.बी. रैम और 64 जी.बी. रोम, 5.5 इंच का एच.डी. डिस्प्ले, ड्यूल 4जी. सिम सपोर्ट, 2.0 गीगा हर्ट्ज़ का प्रोसेसर, 3000 एम.ए.एच. की बैटरी लगी है कुल मिलाकर देखा हाय तो ये एक बेहतर स्मार्टफोन है। इसे ऑनलाइन आप लगभग 15,999 रु में खरीद सकते है।
स्मार्टफोन की बात करे और नोकिया कंपनी के नोकिता 6 स्मार्टफोन की बात न हो तो या गलत होगा। अब तक की सबसे प्रसिद्ध कंपनी नोकिया ने भी अपना एक स्मार्टफोन बाजार में लाया है जिसकी खूबी किसी से कम नहीं है। इसमें आपको मिलता है 3 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी, ड्यूल 4 जी सपोर्ट, 3000 एम.ऐ.एच. की बैटरी, फिंगरप्रिंट स्कैनर, ऑल-मेटल यूनीबॉडी और एनएफसी सुविधा, एम्पलीफायर, डॉल्बी डिजिटल साउंड ड्यूल स्पीकर, नोकिया कंपनी का विश्वास। कुल मिलकर ये एक बेहतर स्मार्टफ़ोन है, जिसे आप ऑनलाइन 14,999 रु मात्र में खरीद सकते है।
हालाकि ऑनलाइन मार्किट में आपको इसी रेंज में कई और भी बेहतर स्मार्टफ़ोन मिल जायेंगे पर आपको ये भी ध्यान देना चाहिए कि फ़ोन किस कंपनी का है, उसके कुछ यूजर जिन्होंने उसे ख़रीदा है उनकी इस फ़ोन के बारे में क्या राय है? और सबसे जरुरी उसे कितनी रेटिंग मिली है इन्ही कुछ बातो का ध्यान रख कर ही आप स्मार्ट फ़ोन ख़रीदे। आशा करते है हमारी ये पेशकश आपको पसंद आयी होगी, हम आगे भी आपके लिए ऐसे ही विषय में जानकारिया लाते रहेंगे। अतः आप हमें फॉलो करे ताकि हमारे लेख आप तक तुरंत पहुंच सके।
हालाकि ऑनलाइन मार्किट में आपको इसी रेंज में कई और भी बेहतर स्मार्टफ़ोन मिल जायेंगे पर आपको ये भी ध्यान देना चाहिए कि फ़ोन किस कंपनी का है, उसके कुछ यूजर जिन्होंने उसे ख़रीदा है उनकी इस फ़ोन के बारे में क्या राय है? और सबसे जरुरी उसे कितनी रेटिंग मिली है इन्ही कुछ बातो का ध्यान रख कर ही आप स्मार्ट फ़ोन ख़रीदे। आशा करते है हमारी ये पेशकश आपको पसंद आयी होगी, हम आगे भी आपके लिए ऐसे ही विषय में जानकारिया लाते रहेंगे। अतः आप हमें फॉलो करे ताकि हमारे लेख आप तक तुरंत पहुंच सके।
No comments:
Post a Comment