SOCIAL DOCTOR SHIV PRAKASH

happiness is the result of good health, if you want live happy, then live healthy. a blog for Healthy information and happiness.

Sunday, November 26, 2017

गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के फ़ोन की निगरानी करे-आप दोनों के बीच कोई तीसरा तो नहीं है?



आज कल अपने ऐसे कई केस के बारे में देखा या सुना होगा कि गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड या पति-पत्नी के बीच कोई तीसरे को लेकर झड़गा हो गया या कोई अपने साथी को धोखा दे रहा है। जिससे न केवल कितने लोगो का रिस्ता ख़त्म हो गया बल्कि कितनो के साथ गंभीर घटनाये तक हो गयी। क्या आपका साथी आपके साथ ईमानदार है? कही वो आपको धोखा तो नहीं दे रहा है? आप इस बात का यदि पता करना चाहते है तो हम आपके लिए ऐसी ही  आवश्यक जानकारी लेकर के आये है। आज कल आप सभी स्मार्टफोन तो प्रयोग करते ही होंगे इसी स्मार्टफोन के माध्यम से आप अपने साथी की प्रत्येक गतिविधियों पर अपनी निगरानी रख सकते है। अब आपके मन में यह प्रश्न उठ रहा होगा कि आखिर कैसे? तो आईये हम आपको बताते है;

अपने और अपने साथी के स्मार्टफोन में एक एप्लीकेशन को इनस्टॉल कर के ऐसा कर सकते है। जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है उस एप्लीकेशन का नाम है ट्रैक व्यू ।  इसकी निम्नलिखित खुबिया है-;
  1. इससे आप जीपीएस के माध्यम से अपने साथी की सही सही स्थिति का पता लगा सकते है की वो किस जगह पर है। 
  2. इससे आप लाइव वीडियो भी देख सकते है की आपका साथी क्या कर रहा है इसके साथ ऑडियो भी सुन सकते है। 
  3. साथ ही साथ आपके साथी को इसके बारे में पता भी नहीं चल पायेगा कि आप उस पर निगरानी रखे हुए है। 
  4. आप कही से अपने साथी की निगरानी  है भले वह किसी दूसरे शहर या राज्य में ही क्यों न हो। 
  5. इसे आप अपनी खोये हुए फ़ोन की लोकेशन भी चेक कर सकते है। इसके अतिरिक्त इसमें बहुत खुबिया है। 
ट्रैक व्यू का इस्तेमाल कैसे करे?
इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स का पालन करते हुए प्रयोग कर सकते है;


  1. सर्वप्रथम आप अपने स्मार्टफोन के गूगल प्ले सटोरे में जाये वह सर्च में ट्रैक व्यू लिख कर एप्लीकेशन को खोजे और उसे इनस्टॉल कर ले। फिर यही प्रक्रिया अपने साथी के स्मार्ट फ़ोन में दोहराये। 
  2. फिर दोनों स्मार्टफोन के ट्रैक व्यू एप्लीकेशन में एक ही जीमेल की आईडी से लॉगिन करे।
  3. दोनों में लॉगिन करने बाद आप अपने साथी के स्मार्ट फ़ोन के सेटिंग ऑप्शन में जाए यदि वहा एप्लीकेशन को हाईड करने का ऑप्शन है तो ट्रैक व्यू  अप्लीकेशन को हाईड कर दे या गूगल प्ले में कई एप्लीकेशन हाईड करने वाले अप्लीकेशन से भी आप ऐसा कर सकते है। 
  4. फिर अपने स्मार्ट फ़ोन में ट्रैक व्यू अप्लीकेशन खोले और कनेक्टेड डिवाइस को खोजे और ओपन करे अब आप निगरानी करने के लिए तैयार है। 
  5. सबसे जरुरी बात इसके प्रयोग के लिए ये आवश्यक है कि दोनों फ़ोन  इंटरनेट ऑन हो। 

अब आप निश्चिन्त होकर रह सकते है और अपने साथी की हर गतिविधियों पर नज़र रख सकते है। इससे न केवल आप कभी किसी के धोखे में नहीं पड़ेंगे बल्कि। आप शक, शंशयय, तनाव  जैसी समस्याओं से बच सकते है। और इससे आप एक दूसरे का ध्यान भी रख सकते है किसी गंभीर स्थिति में एक दूसरे को ढूंढ सकते है. प्रायः लोग रस्ते में कही खो जाते है विशेष तौर पर बच्चे। आप उनपर भी ध्यान आसानी से रख सकते है। आशा करते है आपको हमारा ये लेख पसंद आया होगा। हम ऐसी ही रोचक और महत्वपूर्ण जानकारी आप तक पहुंचते रहेंगे। 

No comments:

Post a Comment

Most Popular

For You