परिचय-:
आज समाज कितनी तेज़ी से विकास कर रहा है एक ओर जहा शिक्षा का प्रसार हुवा है वही दूसरी ओर इंटरनेट जैसी तकनीक का भी विकास हुवा है। इंटरनेट तकनीक के विकास के साथ साथ शिक्षा, संचार, और व्यवसाय के साधनो का भी विकास दिन प्रतिदिन हो रहा है। नए नए संचार के साधन विकसित हो रहे है लैपटॉप, स्मार्ट फ़ोन, टेबलेट, स्मार्ट वाच आदि कितने ही नविन विकास हुए है. इंटरनेट से जुड़ने के साथ इन यंत्रो की सहायता से हम देश विदेश कही भी किसी से भी आज आसानी से संपर्क कर सकते है। इंटरनेट के विकास के साथ लोगो से जुड़ने के अन्य माध्यमों का भी विकास हुवा है उदहारण के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट को ही ले ले फेसबुक, व्हाट्सऐप, ट्विटर जैसे कई प्रचिलित साइट्स है जिनको प्रायोग अधिकांशतः हो रहा है। इसी के साथ सेहत आप इंटरनेट के माध्यम से नए-नए ऑनलाइन गेम भी खेल सकते है जो काफी मनोरंजक भी होते है।
ऑनलाइन गेम-:
स्मार्टफोन पर इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन गेम भी आज आप सभी लोग तो खेलते ही होंगे या आप के घर पर छोटे बच्चे अवश्य ही गेम खेलते होंगे। ऑनलाइन गेम की खाशियत होती है की आप गेम खेलते वक्त ऐसे लोगो के साथ भी गेम खेल सकते है जो दुनिया के किसी अन्य स्थान पर ही क्यों न हो। उसी तरह एक ऑनलाइन गेम है ब्लू व्हेल गेम भी है।
ब्लू व्हेल गेम-:
जैसा की हमने बताया ब्लू व्हेल गेम भी एक ऑनलाइन गेम है, जिसमे खेलने वाले को विभिना प्रकार के टास्क मिलते है जो गेम सेण्टर से आप को मिळता है जिसे निर्धारित समय और ढंग से पूरा करने पर ही आप अगले लेवल पर जा सकते है। इस लिये इस गेम को ब्लू व्हेल चैलेंज भी कहते है जिसमे खेलने वाला यदि टास्क पूरा करता है तो वो ये सिद्ध करता है कि वह कोई भी चैलेंज पूरा कर सकता है। इस गेम का एक संचालक होता है जो प्रति दिन खेलने वाले को एक टास्क देता है जिसको एक निर्धारित समय पर करना पड़ता है। इसमे कुल ५० टास्क मिलते है ५० दिनों तक हर दिन एक टास्क। जैस-जैसे गेम का लेवल बढ़ता जाता है टास्क भी कठिन होते चले जाते है। और एक समय ऐसा आता है जब अंतिम टास्क में खेलने वालो को सुसाइड करने का टास्क मिलता है। आपको जान कर आचार्य होगा कि इसको खेलने वालो को एक तरह से सम्मोहित कर दिया जाता है जो उनकी सोचने समझने की शक्ति को लगभग शुन्य ही कर देता है और फलस्वरूप खेलने वाला आत्महत्या कर लेता है।
ध्यान दे-:
आप जब इस लेख को पढ़ रहे है तब तक पुरे विश्व में हजारो लोग इस गेम के चपेट में आ चुके होंगे। अब तक सैकड़ो केस तो हमारे भारत देश में ही देखने को मिले है। आये दी न्यूज़ पेपर में इसके सम्बन्ध में समाचार आते ही रहते है। विभिन्न देशो में इस गेम को बैन भी कर दिया गया है। परन्तु कुछ युवा और किशोर इसकी गंभीरता को जानने के बावजूद आजमाने के लिए इस गेम को खेलने का प्रयास करते है और इसके आ जाते है फिर गंभीर कदम तक उठा लेते है। अतः आप सभी से निवेदन है कि अपने घर में छोटे बच्चो और किशोरों को इसके विषय में बताये और ध्यान भी दे कि कही वो आपके न जानने में तो इस गेम को खेल रहे हो। सावधानी अवश्य बरते क्युकी किशोर उत्साह और जिज्ञासा के कारन सही गलत का फैसला नहीं ले पाते है।
आपको यदि इस विषय के बारे और भी कुछ जानना हो तो कमेंट बॉक्स में प्रश्न कर पूछ सकते है।
- मेरे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे-:
- मेरे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे-:
Hi everyone
ReplyDeleteIf you like my articles then please follow me.